Skip to content

Byju की मुश्किलें और बढ़ीं, ED ने CEO रविंद्रन को भेजा नोटिस

February 24, 2024

नई दिल्ली: एडटेक कंपनी बायजू इन दिनों मुश्किलों से घिरी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी के CEO रविंद्रन को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, ED ने रविंद्रन को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुक-आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया है।

नोटिस में क्या है?

ED ने बायजू और रविंद्रन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेशी निवेशकों से मिले पैसे का इस्तेमाल गलत तरीके से किया है। एजेंसी का कहना है कि कंपनी ने विदेशी निवेशकों से मिले पैसे का इस्तेमाल भारत में ही निवेश करने की बजाय विदेशों में निवेश किया है। यह FEMA के उल्लंघन का मामला है।

बायजू की मुश्किलें

बायजू पिछले कुछ समय से कई मुश्किलों से जूझ रही है। कंपनी ने पिछले साल भारी घाटा दर्ज किया था। इसके बाद कंपनी ने कई कर्मचारियों को निकाल दिया था। बायजू के वैल्यूएशन में भी भारी गिरावट आई है।

ED की जांच

ED बायजू की पैरेंट कंपनी Think & Learn Private Limited के खिलाफ पिछले साल से ही जांच कर रही है। एजेंसी ने कंपनी के कई दस्तावेजों को जब्त किया है। ED का कहना है कि कंपनी ने विदेशी निवेशकों से मिले पैसे का इस्तेमाल गलत तरीके से किया है।

रविंद्रन का बयान

बायजू के CEO रविंद्रन ने ED के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कंपनी ने FEMA का कोई उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी सभी नियमों का पालन करती है।

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ED का नोटिस बायजू के लिए एक बड़ा झटका है। इससे कंपनी की छवि खराब हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी को भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

बायजू का भविष्य

बायजू के लिए आगे का रास्ता मुश्किल है। कंपनी को ED की जांच का सामना करना होगा। इसके अलावा, कंपनी को अपने वित्तीय प्रदर्शन को सुधारने की भी जरूरत है।